
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल के गगनगीर में प्रवासी श्रमिकों पर अब तक का सबसे बड़ा हमला हुआ है। हमले में सात श्रमिकों की मौत हो गई। इनमें एक डॉक्टर भी शामिल थे।
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में प्रवासी श्रमिकों पर हुए आतंकी हमले में सात लोगों की मौत हो गई जिसमें एक डॉक्टर भी शामिल हैं। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन से हमलावरों को सजा देने और पीड़ित परिवारों को मदद देने की मांग की जा रही है। इस घटना से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है।
मृतक डॉक्टर के बेटे मोहसिन शाहनवाज डार ने कहा कि मेरे पिता डॉ. शाहनवाज डार इस क्षेत्र के ईमानदार और सम्मानित व्यक्ति थे। मेरे पिता चाहते थे कि मैं डॉक्टर बनूं, लेकिन मैं आईएएस अधिकारी बनना चाहता था।