Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Goa Board HSSC Result 2021: गोवा बोर्ड HSSC परिणाम 2021 घोषित


  • गोवा बोर्ड HSSC रिजल्ट 2021 गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन GBSHSE द्वारा घोषित कर दिया गया है. जिन छात्रों ने गोवा बोर्ड HSSC परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड किया था, वे अब अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर देख सकते हैं. गोवा GBSHSE 12वीं का परिणाम चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना फर्स्ट नेम, सीट नंबर, स्कूल इंडेक्स नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी.

गोवा बोर्ड HSSC का परिणाम रविवार को जारी किया गया था लेकिन रिजल्ट के संबंध में औपचारिक घोषणा आज शाम 5 बजे की जाएगी. बोर्ड के अध्यक्ष भगीरथ शेट्टी ने इसे लेकर कहा कि बोर्ड सोमवार शाम 5 बजे औपचारिक रूप से एचएसएससी परिणाम घोषित करेगा. कोरोना महामारी की वजह से इस साल गोवा बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. बता दें कि इस साल 19,000 से ज्यादा छात्रों का परिणाम जारी किया गया है. रिजल्ट स्कूलों या छात्रों द्वारा सीधे डाउनलोड किया जा सकता है.

गोवा बोर्ड HSSC रिजल्ट 2021 कैसे करें चेक
गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन की वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध ‘गोवा बोर्ड परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें.
‘ HSSC रिजल्ट 2021’ पर क्लिक करें.
ऑल्टरनेटिव रूप से डायरेक्ट लिंक गोवा बोर्ड 12वीं परिणाम 2021 पर लिंक करें.
सीट नंबर, स्कूल इंडेक्स नंबर, जन्म तिथि और छात्र का पहला नाम जैसे डिटेल्स दर्ज करें.
सबमिट पर क्लिक करें और गोवा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 चेक करें.