गोवा में निकाय चुनावों के लिए मतों की गिनती जारी है. यहां 6 नगर पालिकाओं, पणजी सिटी कॉर्पोरेशन के 30 वॉर्डों, 22 पंचायत वार्डों और एक जिला पंचायत सीट के लिए शनिवार को वोट डाले गए थे. निकाय चुनावों में बीजेपी लीड कर रही है. जानिए ताजा स्थिति क्या है.
5 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार कर रहे हैं लीड
पणजी सिटी कार्पोरेशन पर लोगों की खास नजर है. यहां 30 में से 25 वार्डों पर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. वहीं बाकी 5 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार लीड कर रहे हैं.
किस किस निकाय के लिए चुनाव कराए गए?
बता दें कि गोवा में छह नगर निकायों और पणजी नगर निगम (सीसीपी) के लिए शनिवार को मतदान हुआ था. इस दौरान कुल 82.59 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सीसीपी और कैनाकोना, कर्चोरेम-कैकोरा, बिचोलिम, कुनकोलिम, वालपोई और पेरनम निकाय के लिये चुनाव कराए गए थे. वहीं, नवेलिम जिला पंचायत क्षेत्र और अन्य पंचायत वॉर्ड के लिए भी उपचुनाव हुए.
राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सीसीपी में सबसे कम 70.19 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. वहीं, पेरनम नगरपालिका परिषद में सबसे ज्यादा 91.02 फीसदी मतदान दर्ज हुआ था.