- Gold Price Today 5 July 2021: सोने-चांदी के लिए जुलाई के महीने की शुरुआत अच्छी रही. सोने में आज भी मजबूती देखने को मिल रही है. वहीं चांदी में भी निचले स्तर से काफी सुधार आया है.
मल्टीपल कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का अगस्त वायदा (Gold) 47320 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी (Silver prices) का जुलाई वायदा 70500 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोना 0.1% की गिरावट के साथ 1,785.41 डॉलर प्रति औंस रहा, जो पिछले सत्र में दो सप्ताह के उच्च स्तर पर था. वहीं चांदी 0.2% गिरकर 26.40 डॉलर प्रति औंस आ गई, जबकि प्लैटिनम 0.3% की गिरावट के साथ 1,086.49 डॉलर पर आ गया.





