नई दिल्ली, । सोना और चांदी (Gold Silver Rate) दोनों के रेट में शुक्रवार 25 फरवरी की सुबह भारी गिरावट दर्ज की गई। IBJA की वेबसाइट के अनुसार, सोना (Gold Price) आज के कारोबार में कल शाम की तुलना में 1672 रुपया सस्ता हो गया। चांदी भी (Silver Price) कल शाम की तुलना में आज 2984 रुपये सस्ती हो गई। आज सुबह 24 कैरेट सोने का भाव 50868 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी की कीमत आज 65165 रुपये प्रति किलोग्राम रही।
कल शाम को क्या था सोना और चांदी का भाव
गुरुवार को सोने की कीमत 1,656 रुपये की तेजी के साथ 51,627 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी की कीमत भी 2,350 रुपये की तेजी के साथ 66,267 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले सत्र में 63,917 रुपये प्रति किलोग्राम थी। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 109 पैसे गिरकर 75.70 पर बंद हुआ। कल अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना बढ़कर 1,942 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी 25.07 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। बुधवार को दिल्ली में सोना 126 रुपये की गिरावट के साथ 49,960 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना घटकर 1892.2 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
आज कैरेट के हिसाब से क्या रहा सोने का दाम
24 कैरेट- 50868
22 कैरेट- 46595
18 कैरेट-38151
मालूम हो कि सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है। सबसे शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है। यह बताता है कि सोने के साथ कोई अन्य धातु मिश्रित नहीं है। जैसे ही सोने की ढुलाई कम होती है, यह सोने के साथ मिश्रित अन्य धातुओं, विशेष रूप से तांबे और चांदी के बारे में बताता है। मसलन, 18 कैरेट सोने में 75% (18/24) सोना और 25% अन्य धातुएं होती हैं।