Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Gold Rate: सोने की कीमत में उछाल जारी, चांदी का भाव स्थिर


रांची, । Gold Rate Today राजधानी रांची में सोने की कीमत में उछाल लगातार जारी है। आज यानि बुधवार, 09 फरवरी को भी 22 कैरेट सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 100 रुपये की बढ़त हुई है। आज 22 कैरेट सोना 46,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। जबकि कल यानि मंगलवार, 08 फरवरी को पीली धातु सोमवार, 07 फरवरी की तुलना में 200 रुपये की बढ़त के साथ 46,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिकी थी। वहीं, सोने की चाल का पीछा करते हुए विगत शुक्रवार से स्थिर चांदी की कीमत में भी कल सीधे 1000 रुपये की अप्रत्याशित उछाल आई थी।

हालांकि आज चांदी का भाव स्थिर है। चांदी आज भी प्रति किलो 65,000 रुपये पर ट्रेंड कर रही है। जबकि मंगलवार तक यह 64,000 प्रति किलो के भाव से बिकी थी। इधर, सर्राफा व्यवसायियों का कहना है कि अब लोग कीमती धातुओं को गहने अलावा निवेश के लिए भी खरीद रहे हैं। ऐसे में, मांग बढ़ने पर इनकी कीमत भी बढ़ जाती है।

सोना-चांदी आज (09 फरवरी) का भाव

  • सोना (22 कैरेट) : 46,800 (प्रति 10 ग्राम)
  • चांदी : 65,000 रुपये (प्रति किलो)