Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

अमेरिका में जंगली जानवरों के बीच पहुंचा कोविड-19,


न्यूयार्क । अमेरिका में सफेद पूंछ वाले हिरन में ओमिक्रोन का संक्रमण मिला है। वहां किसी जंगली पशु में पहली बार यह वायरस पाया गया है। स्टेटन में हिरन में वायरस मिलने से इस थ्योरी को बल मिला है कि सफेद पूंछ वाले हिरन आसानी से संक्रमित हो सकते हैं। इससे चिंता बढ़ सकती है क्योंकि अमेरिका में हिरन मनुष्यों के निकट रहते हैं और वायरस संक्रमण फैलने तथा म्यूटेशन का कारण बन सकते हैं।

अनुसंधानकर्ता पहले ही बता चुके हैं कि 2020 के अंत में आयोवा और 2021 की शुरुआत में ओहियो में हिरनों में बड़ी मात्रा में संक्रमण पाया गया था। अमेरिकी कृषि विभाग ने देश के 13 राज्यों में हिरनों में संक्रमण की पुष्टि की है। अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि हिरनों में मनुष्यों से संक्रमण फैलता है और फिर वह अन्य हिरनों को संक्रमित करते हैं। अभी हिरनों से मनुष्यों में वापस संक्रमण फैलाने का कोई साक्ष्य अभी तक नहीं मिला है, लेकिन दीर्घ अवधि में हिरनों में संक्रमण का फैलाव वायरस को म्यूटेट होने का अवसर देगा जिससे नये स्ट्रेन मनुष्यों और पशुओं में फैल सकते हैं।