Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Gold Rate Today : होली के मौके पर सोने की कीमत में आई गिरावट, चांदी की चमक बरकार


पटना। Gold Rate Today:  होली( Holi 2022) लेकर बाजारों में चलह पहल है। गुलाल और अबीम अपना रंग बिखर रहे हैं। इधर होली के रंग में रंगे पटना सराफा बाजार में गुरूवार को व्यापारिक कामकाज में सोने- चांदी के भाव में विपरीत प्रभाव देखने को मिला। चांदी Silver) ने 200 रुपए प्रति किलों की बढ़त के साथ एक दिन की खामोशी तोड़ी। इसके विपरीत सोना की कीमत में 150 रुपए प्रति दस ग्राम की राहत मिली। विपरीत प्रभाव के बीच बढ़त के उपरांत चांदी की कीमत 68,000 रुपए प्रति किलो पर आ गई। इसी प्रकार गिरावट के बाद सोना (Gold) विठूर  51,350 हजार रुपए और सोना 22 कैरेट  51,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।

इस कारोबारिक सप्ताह में चार दिन के व्यापारिक कामकाज में सोना 650 रुपए प्रति दस ग्राम की राहत ग्राहकों को दे गया। कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक बाजार के उतार-चढ़ाव से प्रभावित कारोबार में ग्राहकी मांग त्योहार की वजह से सिमट कर रह गई। इससे कारोबार में सुस्ती बनी हुई थी। व्यापारिक वर्ग का मानना है कि एक माह तक खरमास होने की वजह से लग्न की खरीदारी कमजोर पड़ गई है। ऐसे में आने वाले समय मे सोने- चांदी मे और राहत मिलेगी। कारोबारियों का मानना है कि जिसका कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।