Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Gold Silver : सोना में निचले स्तरों से मामूली तेजी


  • सोने-चांदी में गिरावट के बाद फिर मजबूती देखने को मिल रही है. सोना 48000 के करीब कारोबार कर रहा है वहीं चांदी 65000 के करीब कारोबार कर रही है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर सोने का दिसंबर वायदा 47990 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का दिसंबर वायदा आज 64960 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है.

विदेशी बाजार में भाव

डॉलर में कमजोरी और अमेरिका में 10 साल के बॉन्ड यील्ड के बेंचमार्क के बाद बुधवार को सोना और चांदी अपने निचले स्तर से ऊपर आया. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही.

सोना दिसंबर वायदा 1798.80 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर और चांदी दिसंबर वायदा 24.19 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर बंद हुआ.

24 Carat (24K) सोने के दाम

  • चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 49360 रुपए प्रति दस ग्राम है.
  • मुंबई में सोने का भाव लगभग 48120 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
  • नई दिल्ली में करीब 51150 रुपए प्रति दस ग्राम है.
  • कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 50090 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.
  • बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 49040 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.
  • हैदराबाद में सोने का भाव करीब 49040 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
  • केरल में सोने का भाव करीब 49040 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
  • अहमदाबाद में सोने का भाव करीब 49260 रुपए प्रति दस ग्राम है.