नई दिल्ली, . गूगल (Google) ने अर्चना गुलाटी (Archana Gulati) को गूगल इंडिया (Google India) का पब्लिक पॉलिसी हेड बनाया है। अर्चना गुलाटी नीति आयोग (Niti Ayog) की ज्वाइंट सेक्रट्री रह चुकी हैं। गूगल इंडिया के पब्लिक पॉलिसी हेट के तौर पर अर्चना गुलाटी की तैनाती को बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसी संभावना है कि अर्चना गुलाटी भारत सरकार की पॉलिसी और गूगल की पॉलिसी के बीच ब्रिज का काम करेंगी। मतलब सरकार और गूगल के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने का काम करेंगी।
