News TOP STORIES खेल

Australian Open 2021: नाओमी ओसाका बनीं चैंपियन, ब्रैडी को सीधे सेटों में मात देकर जीता चौथा ग्रैंडस्लैम


ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के महिला सिंगल्स वर्ग के फाइनल मुकाबले में जापान की नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी (Jennifer Brady) को सीधे सेटों में मात देकर साल का पहला ग्रैंड स्लैम जीता. ओसाका ने ब्राडी को 6-4, 6-4 से मात दी और चैंपियन बनी. यह ओसाका का चौथा ग्रैंडस्लैम हैं. वहीं वह दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने में कामयाब रही हैं. साल 2018 में उन्होंने पहला ग्रैंडस्लैम खिताब इसी कोर्ट पर 23 बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सेरेना विलियम्स को हराकर जीता था.

नाओमी ओसाका ने इस जीत के साथ ही ग्रैंड स्लैम के फाइनल मुकाबलों में अपना शत प्रतिशत रिकॉर्ड कायम रखा. ओसाका ने सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी आदर्श सेरेना विलियम्स को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. वह पिछले एक साल में कोई भी मुकाबला नहीं हारी हैं.