News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

ONGC के 3 कर्मचारियों को अज्ञात बंदूकधारियों ने किया अगवा, तलाश में जुटी पुलिस


  • दिसपुर. असम के शिवसागर जिले में ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) के तीन कर्मचारियों को हथियारबंद बदमाशों ने अगवा कर लिया है. अगवा किए गए कर्मचारियों में 2 जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट और एक जूनियर टेक्नीशियन शामिल हैं. भारत के सबसे बड़े तेल उत्पादकों में एक ONGC ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि बुधवार की आधी रात में बदमाशों ने शिवसागर जिले के लकवा फील्ड से कर्मचारियों को अगवा किया.
कंपनी ने ट्विटर पर बताया, ‘बदमाशों ने कर्मचारियों के अपहरण के लिए ओएनजीसी की ही एक गाड़ी का इस्तेमाल किया. बाद में ये गाड़ी असम-नागालैंड सीमा के पास निमोनागढ़ जंगल के नजदीक पाई गई. ONGC ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में एक केस दर्ज करवाया है.’

ONGC ने बताया है कि राज्य पुलिस के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर हैं. हालांकि, अभी तक कर्मचारियों का कुछ पता नहीं चला है. कंपनी के मुताबिक, घटना के बारे में स्थानीय प्रशासन को जानकारी दी गई है और ONGC उच्च अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं.बता दें कि ONGC भारत की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कंपनियों में एक है. ऊपरी असम में 1960 के दशक से ही ओएनजीसी तेल और गैस को तलाशने और उसके उत्पादन में लगा रहा है.