Latest News नयी दिल्ली

आर्मी चीफ नरवाणे – कैसे पाकिस्‍तान और चीन को लाया जाएगा सही रास्‍ते पर


  • इंडियन आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवाणे ने पाकिस्‍तान और चीन को लेकर बड़ा बयान दिया है. आपको बता दें कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच नियंत्रण रेख (एलओसी) पर इस समय साल 2003 का युद्धविराम समझौता लागू है. वहीं, जनरल नरवाणे ने सोमवार को चीन पर भी बड़ी बात कही है. जनरल नरवाणे ने उम्‍मीद जताई है कि चीन के साथ हर विवाद को समझौते और बातचीत से सुलझा लिया जाएगा.

चीन को लेकर क्‍या बोले जनरल

जनरल नरवाणे ने यह बात ऑस्‍ट्रेलियन आर्मी की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में कही. यहां पर ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के अलावा इंडोनेशिया, सिंगापुर और जापान की सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे. जनरल नरवाणे ने कहा, ‘पारंपरिक मुद्दों और मतभेदों को आपसी सहमति और बातचीत के जरिए सुलझाना होगा न कि एकपक्षीय एक्‍शन से.’ उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में 11 महीने बाद जारी टकराव खत्‍म हो सका है. फरवरी में जहां लद्दाख की पैंगोंग त्‍सो में डिसइंगेजमेंट को फरवरी में पूरा किया है.