Latest News उत्तर प्रदेश गोरखपुर राष्ट्रीय

Gorakhpur: पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,


गोरखपुर, गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल धूसड़ में शुक्रवार की सुबह एक मकान के कमरे में पत्नी व बाहर पति का शव मिला। दोनों का शव अलग-अलग मिलने के चलते सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।

ये है पूरा मामला

जंगल धूसड़ के भट्ठा कालोनी में रहने वाले संजय निषाद ने बताया कि 25 नवंबर को पति-पत्नी के रूप में महिला व पुरुष ने किराये पर कमरा लिया था। उन्होंने किराये की रकम 15 सौ रुपये नगद व आधार कार्ड एक सप्ताह बाद देने की बात कही थी, जो अभी मिला नहीं था। सुबह दोनों का शव अलग-अलग मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची तो छानबीन की। इस दौरान पुलिस को मौके से श्रम कार्ड मिला है, जिसमें दोनों की पहचान महराजगंज जिले के निवासी के रूप में हुई है।

ऑटो चलाकर जीविका चलाता था शख्स

बरामद दस्तावेजों के आधार पर मृतकों की उम्र 35 व 30 साल बताई जा रही है। पुलिस को कमरे से दो मोबाइल, सल्फास का खाली पैकेट व एक डायरी मिला है। डायरी में पारिवारिक विवाद की बात लिखा है। दोनों के हाथ पर आनंद व माधुरी लिखा हुआ था। मृतक ऑटो चलाकर जीविका चलाता था। बताया जा रहा है कि एक बहन भी उनके साथ रहती थी, जो तीन-चार दिन पहले से नहीं दिख रही है।

क्या कहती है पुलिस

थानाध्यक्ष पिपराइच सूरज सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।