90 के दशक के सुपरस्टार एक्टर गोविंदा (Govinda News) को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। हाल ही में अभिनेता के साथ ऐसा हादसा हुआ जिसने सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की चिंता बढ़ा दी। अपनी रिवॉल्वर नीचे से उठाते हुए अचानक उनके हाथ से गोली चल गई। अब एक्टर ने हाल ही में अस्पताल से ही फैंस को हेल्थ अपडेट दी है।
फिलहाल डॉक्टर्स ने ऑपरेशन कर दिया है और गोली निकाल दी है, लेकिन 24 घंटे तक अभिनेता को ICU में डॉक्टर्स की निगरानी में ही रखा जाएगा। पहले से थोड़ी हालत में सुधार होने के बाद अब गोविंदा ने हाल ही में एक ऑडियो शेयर किया है।