Latest News खेल

Graeme Smith पर लगा Racial Discrimination का आरोप,


  • नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) पर अपनी ही टीम के खिलाड़ी के साथ नस्लीय भेदभाव का आरोप लगा है. अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज लोनवाबो सोत्‍सोबे (Lonwabo Tsotsobe) ने ग्रीम स्मिथ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया और क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया.

स्मिथ पर लगा नस्‍लीय भेदभाव का आरोप

लोनवाबो सोत्‍सोबे ने ग्रीम स्मिथ पर आरोप लगाया है कि वह अपनी कप्‍तानी की पावर का गलत इस्तेमाल करते हुए नस्‍लीय भेदभाव करते थे. लोनवाबो सोत्‍सोबे ने ग्रीम स्मिथ पर गंभीर आरोप लगाए हैं, लेकिन अब तक इस पर कोई जवाब नहीं आया है. यह माना जा रहा है कि ग्रीम स्मिथ इसलिए चुप हैं, क्‍योंकि उनकी नौकरी जाने की संभावना है.

‘स्मिथ ने कप्तानी का गलत इस्तेमाल किया’

बता दें कि ग्रीम स्मिथ मौजूदा समय में क्रिकेट साउथ अफ्रीका के निदेशक हैं. ऐसे में अगर नस्‍लीय भेदभाव का आरोप उन पर साबित होता है तो उनकी नौकरी जा सकती है. लोनवाबो सोत्‍सोबे ने खुलासा किया कि साल 2012 में इंग्लैंड दौरे पर मार्क बाउचर को आंख में गंभीर चोट लगी थी और उनकी जगह अश्‍वेत थामी सोलकिले को विकेटकीपर के रूप में शामिल करना था, लेकिन स्मिथ अश्‍वेत खिलाड़ी का चयन रोकना चाहते थे. स्मिथ ने थामी सोलकिले का चयन रोकने के लिए तुरंत संन्‍यास की धमकी दी थी.

अश्‍वेत खिलाड़ी के साथ होती थी नाइंसाफी

लोनवाबो सोत्‍सोबे ने कहा, ‘टेस्ट में विकेटकीपिंग हमेशा स्पेशलिस्ट कीपर को दी जाती है, लेकिन स्मिथ ने डिविलियर्स को विकेटकीपिंग दे दी. तय था कि थामी सोलकिले बाउचर की जगह लेंगे, लेकिन अचानक एबी डीविलियर्स को विकेटकीपर बना दिया गया.’ सोत्‍सोबे ने कहा, ‘एबी डीविलियर्स को विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी इसलिए सौंपी गई ताकि सोलकिले (अश्‍वेत खिलाड़ी) की जगह रुक जाए. इसकी पुष्टि स्मिथ ने की थी, जिन्‍होंने कहा था कि अगर सोलकिले का चयन हुआ तो वह तत्‍काल प्रभाव से संन्‍यास ले लेंगे.’