Latest News करियर

Job Alert: बीटेक,बीई के लिए जॉब का मौका,


नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। अगर आपने बीटेक/बीई की डिग्री ली है तो आपके लिए शानदार मौका है। इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Electronics Corporation of India Limited, ECIL) ने ग्रेजुएट/ टेक्नीशियन अप्रेंटिस (Graduate/ Technician Apprentice) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत, कुल 150 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 18 जनवरी 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट @ecil.co.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

ईसीआईएल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, विज्ञापन संख्या: 02/2022 अधिसूचना के मुताबिक, इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के 145 और डिप्लोमा होल्डर के 05 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह भर्तियां

बीई / बीटेक पाठ्यक्रम सहित अन्य शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा, एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 25 साल होना चाहिए। इसके अलावा अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी के लिए 5 साल, ओबीसी-एनसी के लिए 3 साल और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 10 साल की छूट दी गई है।

उम्मीदवार ध्यान दें, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और उसके बाद ही अप्लाई करें, क्योंकि अगर फॉर्म में कोई भी गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

ग्रेजुएट/ टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को एनएटीएस पोर्टल (www.mhrdnats.gov.in.) में रजिस्ट्रेशन करना होगा। अभ्यर्थियों को 18 जनवरी 2022 को या उससे पहले अधिसूचना में उल्लिखित एनएटीएस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ईसीआईएल हैदराबाद में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करना होगा। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।