Latest News मनोरंजन

Grammys 2022: अवॉर्ड शो में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि न देने पर फूटा कंगना रनोट का गुस्सा,


नई दिल्ली, । संगीत की दुनिया के सबसे बड़े पुरस्कार ग्रैमी अवार्ड्स का हाल ही में आयोजन किया गया है। इस बार 64वें ग्रैमी अवार्ड्स था जिसका आयोजन अमेरिका के लॉस वेगास स्थित नेशनल एकेडमी ऑफ रिकॉर्डिंग आर्ट्स एंड साइंसेज में हुआ था। इस बार भारत के दो मशहूर संगीतकार रिकी केज और फाल्गुनी शाह ने 64वां ग्रैमी अवॉर्ड हासिल कर भारत का नाम रोशन किया है।

लेकिन इन सबके बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट ने 64वें ग्रैमी अवार्ड्स की आलोचना की है। कंगना बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से बोलती रहती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर 64वें ग्रैमी अवार्ड्स की आलोचना की है। कंगना रनोट सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं।

 

कंगना रनोट ने 64वें ग्रैमी अवार्ड्स में हिंदी सिनेमा और संगीत की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि न देने पर अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर 64वें ग्रैमी अवार्ड्स की आलोचना की है। कंगना रनोट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर कुछ न्यूज की स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने आलोचना की है।