मेहसाणा। पीएम मोदी आज गुजरात दौरे पर है। यहां पीएम ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस बीच मेहसाणा में पीएम मोदी ने आज एक सभा को भी संबोधित किया।
मोदी की गारंटी का लाभ सभी को मिल रहा
पीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी का लक्ष्य, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े देशवासी का भी जीवन बदलना है। इसलिए एक तरफ देश में देवालय भी बन रहे हैं और करोड़ों गरीबों के पक्के घर भी बन रहे हैं।
कांग्रेस ने न विकास किया, न विरासत संभाली
पीएम ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में हमने गुजरात में ‘विकास’ और ‘विरासत’ दोनों को मजबूत करने का प्रयास किया है। पीएम ने आगे कहा कि दुर्भाग्य से भारत के स्वतंत्र होने के बाद से वर्षों तक ‘विकास’ और ‘विरासत’ के बीच एक बुरा टकराव बना रहा। इस क्षति के लिए और कुछ नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व पर भी सवाल उठाए, क्योंकि उसकी एकमात्र चिंता वोट बैंक है।