News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Gujarat : कच्छ रैली में हिमंत बिस्वा सरमा बोले, मजबूत नेता न हो तो हर शहर में पैदा होगा आफताब


अहमदाबाद: दिल्ली में 27 साल की श्रद्धा वालकर की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस बर्बर हत्याकांड के बारे में जिसने भी सुना वह दंग रह गया। अब इसकी गूंज गुजरात विधानसभा चुनाव में भी सुनाई दे रही है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कच्छ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यदि देश में कोई मजबूत नेता नहीं होगा तो हर शहर में आफताब पैदा होगा। ऐसी स्थिति में हम अपने समाज की रक्षा नहीं कर पाएंगे।

द्धा हत्या कांड को बताया लव जिहाद

सरमा ने कहा कि, यह बहुत ही अवश्यक है कि नरेन्द्र मोदी को 2024 में तीसरी बार फिर से पीएम बनाया जाए। उन्होंने श्रद्धा हत्या कांड को लव जिहाद बताया। कहा कि आफताब पूनावाला श्रद्धा को मुंबई से दिल्ली लेकर आया और लव जिहाद के नाम पर उसके 35 टुकड़े कर फ्रीज में रख दिया और बाद में इसे ठिकाने लगाने लगा। यही नहीं, इस दौरान वह एक अन्य महिला को घर लेकर आया और उसके साथ डेटिंग शुरू कर दी। इससे उसकी कू्रता साबित हो जाती है। ऐसा काम कोई हैवान ही कर सकता है।

जल्द समान नागरिक संहिता लागू करने के संकेत

रैली के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने समान नागरिक संहिता को लेकर कहा कि, कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाया गया, तीन तलाक को भी समाप्त किया गया। इस दौरान कहीं कोई हंगामा नहीं हुआ। आप सभी धैर्य रखें, समान नागरिक संहिता भी आ जाएगा।