Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Gujarat : भाजपा का गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचंड बहुमत से जीतने का लक्ष्य


अहमदाबाद, । गुजरात में भाजपा की चिंतन बैठक में केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सरकारी की योजनाओं के लाथार्थियों से संपर्क साधने का निर्देश दिया। भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करेगी। गुजरात में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कमर कस ली है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल की अध्यक्षता में रविवार से सोमवार तक दो दिन की चिंतन बैठक हुई। इसमें केंद्रीय मंत्री शाह ने पार्टी को केंद्र व राज्य सरकार के लाभार्थियों से संपर्क साधने तथा पेज व बूथ समितियों को मजबूत करने का निर्देश दिया।

 

गुजरात विधानसभा चुनाव की बनी रणनीति

गुजरात सरकार के प्रवक्ता व शिक्षा मंत्री जीतूभाई वाघाणी व प्रदेश भाजपा महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने संयुक्त बयान में बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव संयुक्त नेतृत्व में लड़ा जाएगा यानि भाजपा मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करेगी। वाघाणी ने कहा कि कांग्रेस व आम आदमी पार्टी (आप) की रणनीति व अभियान पर भी भाजपा की बराबर नजर है।  विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की गई। प्रदीप सिंह ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव आगामी लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल होगा तथा पिछले चुनावों की तरह फिर गुजरात देश के समक्ष अपना जनादेश देकर भाजपा के प्रति अपना विश्वास जताएगा। बैठक में पार्टी के कामकाज की समीक्षा के साथ आगामी विधानसभा चुनाव प्रचंड बहुमत के साथ जीतने का लक्ष्य रखा है। पार्टी पहले 182, तो कभी 150 सीट जीतने का दावा कर चुकी है, लेकिन भाजपा नेताओं ने इस बैठक के बाद अपनी जीत का लक्ष्य आंकड़ों में नहीं बताने से टाल गए।