News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Gujarat : साणंद से भाजपा उम्मीदवार कनूभाई पटेल ने अमित शाह की उपस्थिति में दाखिल किया नामांकन


अहमदाबाद, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। मंगलवार को साणंद निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कनूभाई पटेल ने अपना नामांकन दाखिल किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सैकड़ों समर्थकों के साथ कनूभाई पटेल के नामांकन में शामिल हुए। बता दें कि अहमदाबाद जिले की साणंद विधानसभा सीट जो गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में आती है। गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से देश के गृह मंत्री अमित शाह सांसद हैं।

बता दें कि गुजरात भारतीय जनता पार्टी में टिकट वितरण के बाद से ही असंतोष शुरू हो गया था। इन्हें थामने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाल लिया है। विधानसभा चुनावों की रणनीति बनाने के लेने के लिए शाह इन दिनों गुजरात में डटे हैं। असंतुष्ट नेताओं के कारण होने वाले नुकसान और डैमेज कंट्रोल करने की रणनीति पर भी शाह ने काम शुरू कर दिया है।

क्या है साणंद में वोटों का गणित

साणंद में करीब ढाई लाख मतदाता हैं. साणंद विधानसभा सीट पर 2017 में 75.41 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जिसमें कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन जीत भाजपा को मिली। गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में आने की वजह से यहां पर ब्रिज, सड़कें, पानी जैसी प्राथमिक सुविधाओं का लगातार विकास किया जा रहा है। साणंद के लोग आजीविका के लिए खेती और इंडस्ट्रीज पर निर्भर हैं। अहमदाबाद शहर से जुड़ा होने की वजह से अब इस इलाके को अपकमिंग इंवेस्टमेंट इलाके के तौर पर भी देखा जा रहा है।