Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Gujarat Assembly Election : अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान अहमदाबाद में करेंगे रोड शो


अहमदाबाद, । आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान शनिवार को अहमदाबाद में रोड शो करेंगे। आप के दोनों नेता दो दिन के गुजरात दौरे पर पहुंच रहे हैं। गुजरात में दिसंबर में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। गुजरात आप के महासचिव मनोज सोराठिया ने शुक्रवार को कहा कि दो किलोमीटर के रोड शो को हम तिरंगा यात्रा कह रहे हैं। इसमें अहमदाबाद का निकोल और बापूनगर इलाका शामिल होगा। पूरे राज्य के पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं समेत करीब 50,000 लोग इसमें भाग लेंगे। कुछ दिन पहले केजरीवाल के दिल्ली आवास के बाहर विरोध के बीच तोड़फोड़ को देखते हुए आप की गुजरात इकाई ने अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव से दोनों नेताओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करने को कहा है।

गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) को भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) का साथ मिल सकता है। बीटीपी के अध्यक्ष व विधायक महेश वसावा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। आप नेता गोपाल इटालिया व ईशूदान गढवी ने गत दिनों बीटीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक छोटूभाई वसावा से उनके निजी आवास पर पहुंचकर मुलाकात की थी। उनके पुत्र व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेश वसावा ने दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात की। उनके साथ बीटीपी के उपाध्यक्ष परेश वसावा भी मौजूद थे।