News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Gujarat Assembly Election : खंभालिया सीट से AAP के सीएम उम्मीदवार Isudan Gadhvi लड़ेंगे चुनाव


अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी की गुजरात में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार इसुदन गढ़वी अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने गृह जिले देवभूमि द्वारका की खंभालिया सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को यह घोषणा की। केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए यह ऐलान किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, “किसानों, बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों के लिए वर्षों तक आवाज उठाने वाले इसुदान गढ़वी जाम खंभालिया से चुनाव लड़ेंगे! गुजरात को भगवान कृष्ण की पवित्र भूमि से एक नया और अच्छा मुख्यमंत्री मिलेगा।”

jagran

इसका जवाब देते हुए, गढ़वी ने ट्वीट किया, “आपने और गुजरात के लोगों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं अपनी आखिरी सांस तक गुजरात के लोगों की सेवा करूंगा। जय जय गरवी गुजरात!” पूर्व टीवी पत्रकार गढ़वी को आप द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के परिणाम के आधार पर 4 नवंबर को पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया था। पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया और महासचिव मजोज सोरठिया भी दौड़ में थे।

वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी

गढ़वी, जो द्वारका जिले के एक कृषक परिवार से आते हैं, को इटालिया और सोरठिया को दौड़ में पीछे छोड़ते हुए, लगभग 73 प्रतिशत वोट (मुख्यमंत्री चेहरे के लिए मतदान में) प्राप्त हुए थे। इसके साथ ही आप ने 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए अब तक 175 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।

दो चरणों में होने वाले गुजरात चुनाव के पहले चरण में 1 दिसंबर को खंभालिया में 88 अन्य सीटों के साथ मतदान होगा। पहले चरण के लिए नामांकन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 14 नवंबर है और फॉर्म वापस लेने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है। दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।