अहमदाबाद, । गुजरात में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव हैं। चुनाव को लेकर सभी प्रमुख पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुरू कर दी है। गुजरात में दो दशक से अधिक समय से कांग्रेस पार्टी सत्ता से बाहर चल रही है। कांग्रेस ने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में अपने 21 मौजूदा विधायकों को मैदान में उतारा है। 46 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची में कांग्रेस ने चार मुस्लिम उम्मीदवारों का भी नाम शामिल किया है।
गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों के लिए पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान होगा। 4 नवंबर को कांग्रेस ने पहले चरण और दूसरे चरण के मतदान की 43 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम वाली अपनी पहली सूची की घोषणा की थी। लेकिन दूसरी सूची में सभी 46 उम्मीदवार पहले चरण के लिए हैं।
कांग्रेस ने अब तक पहले चरण की 68 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। मोरबी, तलाला, भावनगर-ग्रामीण, धारी, कोडिनार, रापर, भरूच, राजकोट पूर्व, राजकोट पश्चिम, जंबूसर, नवसारी, और जामनगर ग्रामीण समेत 21 सीटों में उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है।
दूसरी लिस्ट में इन मौजूदा विधायकों को मिला टिकट
46 उम्मीदवारों की जारी हुई दूसरी सूची में पार्टी ने 21 मौजूदा विधायकों दुबारा से मैदान में उतारा है। इसमें पूर्व विपक्ष के नेता और अमरेली विधायक परेश धनानी, राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष और टंकारा विधायक ललित कागथरा और ऊना सीट से वरिष्ठ विधायक पुंजा वंश शामिल हैं।
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहला चरण 1 दिसबंर को है। चुनाव का दूसरा चरण 5 दिसंबर को है। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।
भाजपा ने पहले चरण की 84 सीटों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की
गौरतलब है कि पहले चरण की 89 सीटों में से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब तक 84 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन 14 दिसंबर है। 2017 के राज्य चुनावों में कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं, लेकिन कई विधायकों के दलबदल के बाद विधानसभा में उसकी मौजूदा ताकत घटकर 59 रह गई है।