गुरुग्राम, । गुरुग्राम के सेक्टर 18 स्थित विपुल वर्ल्ड सोसायटी के एक फ्लैट में एकत्र होकर आस्ट्रेलिया में खेली जा रही टी-20 लीग के लिए खेले जा रहे क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने के आरोप में पुलिस ने 10 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मौके से एक लैपटाप, मोबाइल तथा एक लाख से अधिक की रकम बरामद की है।
बादशाहपुर थाना में नियुक्त हवलदार कंवल सिंह को फ्लैट में सट्टा लगाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने सहकर्मी विकास तथा सुनील कुमार और विजय के साथ फ्लैट में आकर छापेमारी की। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो टीवी स्क्रीन पर मैच चल रहा था। पंकज अपने मोबाइल पर बात सट्टा लगा रहा था।
इस खेल में अनुपम कुमार , जितेन्द्र पुरोहित अनिकेत कुमार,अजय ,रुचित कुमार , विशाल चेतावनी , निरंजन कुमार यादव सिन्टु कुमार यादव , विजय सालवी भी शामिल थे। पुलिस टीम ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।