Post Views:
539
- लखनऊ,। Gyanvapi Masjid Survey Report: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ जनसभा को संबोधित करने वाराणसी पहुंची थीं। उस समय उन्होंने काशी विश्वनाथ स्थित बाबा के दर्शन भी किए थे। उस वक्त ममता दीदी की एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी जिसमें वह भगवान भोले शंकर के प्रिय नंदी के कान में मन्नत मांगते हुए दिख रही हैं। यह वही नंदी हैं जो ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग की तरफ देख रहे हैं। अब लोग इंटरनेट मीडिया पर उसी तस्वीर को पोस्ट कर खूब चुकटी ले रहे हैं कि नंदी से उन्होंने आखिर क्या मांग लिया?
यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी वाराणसी पहुची थीं। बाबा दरबार में आकर वहां स्थित नंदी के कान में अपनी मन्नत मांगी जो चर्चा में आ गई। हालांकि, तब उन्होंने बाबा दरबार में नंदी के कान में क्या मनौती मांगी यह स्पष्ट नहीं हुआ था। अब जब वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा गरमा गया है कि तब लोग ममता बनर्जी की उसी तस्वीर को खूब साधा कर रहे हैं।
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की नंदी महाराज के कान में मन्नत मांगते तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर लोग कमेंट कर रहे हैं कि ‘कुछ कहीं हैं हमरी नंदी के कान में… तभी तो…’। डा अरविंद राय लिखते हैं ‘कुल बवाल क जड़ इहे टीएमसी वाली हौ, इहां आके नंदी के कान में पता नाहीं का बोल देहली कि सर्वे शुरू हो गइल, नंदी भड़क गइलन।’