News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

Gyanvapi Masjid : ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को प्रशासन ने 9 ताले लगाकर सील किया


  • Gyanvapi Masjid Case Latest News: यह किसी से छिपा नहीं है कि BJP द्वारा धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं। आजादी के इतने वर्षों के बाद ज्ञानवापी, मथुरा, ताजमहल व अन्य स्थलों के मामले में षडयंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है।
नई दिल्ली, । ज्ञानवापी मामला अब बढ़ता ही जा रहा है। ज्ञानवापी मामले में अब बयानबाजी बढ़ती ही जा रही है। बनारस में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सर्वे के खिलाफ मस्जिद कमेटी ने याचिका दाखिल की है। यह किसी से छिपा नहीं है कि BJP द्वारा धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं। आजादी के इतने वर्षों के बाद ज्ञानवापी, मथुरा, ताजमहल व अन्य स्थलों के मामले में षडयंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है।
Gyanvapi Masjid Case LIVE Updates:
  • ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को प्रशासन ने 9 ताले लगाकर सील किया

     

    वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को प्रशासन ने 9 ताले लगाकर सील कर दिया है। इसके साथ ही वजूखाने की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ को सौंप दी गई है। सीआरपीएफ के दो जवान 24 घंटे सील किए गए वजूखाने की रखवाली करेंगे। सीआरपीएफ के दोनों जवानों की ड्यूटी शिफ्ट के हिसाब से चौबीसों घंटे लगी हुई।

  • मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति याचिका दायर करने के लिए दो दिनों का समय मांगा

     

    मुस्लिम पक्ष ने अपनी आपत्ति याचिका दायर करने के लिए अदालत से दो दिन का समय मांगा, कहा कि वकील आज हड़ताल पर हैं और कोर्ट कमिश्नर को भी अपनी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है।
  • बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा -ज्ञानवापी मस्जिद का मामला बेहद अहम

     

    मेरे पास महासचिव के फोन आए हैं और मुझे बताया गया है कि कई याचिकाएं दाखिल करने के लिए आई हैं। ज्ञानवापी मस्जिद का मामला बेहद अहम, इसलिए सभी कार्यकारिणी सदस्यों को बुलाया गया है। जब तक हम बैठक नहीं करेंगे, हम किसी को अनुमति देने की स्थिति में नहीं होंगे। लेकिन मैं साफ तौर पर कहना चाहूंगा कि अगर हम अनुमति भी देते हैं तो दोपहर 2 बजे के बाद ही होगी।

     

  • 12:26 PM, 18 May 2022

    20 मई को भी जारी रहेगा वाराणसी के अधिवक्ताओं का स्ट्राइक

     

    वाराणसी में अश्विनी कुमार, अधिवक्ता ने कहा- उत्तर प्रदेश के सचिव ने अधिवक्ता को अमर्यादित शब्द बोले हैं इसलिए वाराणसी के अधिवक्ता आज स्ट्राइक पर हैं और इसके मद्देनज़र 20 मई को भी स्ट्राइक होगा। अधिवक्ता को अराजक तत्व से संबोधित करना ही बहुत बड़ी बात है।