Latest News खेल

Happy Birthday Dhoni: 40 साल के हुए धोनी, बीसीसीआई ने दीं शुभकामनाएं, कही ये बड़ी बात


  • नई दिेल्लीः दो वर्ल्डकप और बड़ी-बड़ी सीरीज जितवाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। 7 जुलाई 1981 को धोनी का जन्म झारखंड की राजधानी रांची में हुआ था। धोनी के चाहने वाले तरह-तरह से बधाईयां दे रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी धोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट कर बधाई देते हुए लिखा है कि कि वो लीजेंड और प्रेरणा हैं।

वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी पूर्व कप्तान धोनी को जन्मदिन पर ट्वीट कर बधाई दी है। पांड्या ने ट्वीटर हैंडल पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मेरे हमेशा के लिए प्‍यार और दोस्‍त माही भाई के लिए।

सुरेश रैना ने एमएस धोनी को जन्‍मदिन की बधाई देते हुए कहा कि आप मेरे दोस्‍त, भाई और मेंटर हैं। इश्वर आपको स्वस्थ रखे और लंबी आयु दे। एक प्रतिष्ठित खिलाड़ी और एक शानदार होने के लिए धन्यवाद। जन्मदिन मुबारक हो धोनी।’

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान रह चुके हैं, जो अपनी कप्तानी में तीनों आईसीसी खिताब जीत चुके हैं। इनमें 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है।

कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर धोनी ने 2020 में 15 अगस्त की संध्या पर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी थी। हालांकि आईपीएल में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना जारी रखा है।

धोनी ने जिस दिन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी, उसी दिन भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

वहीं, धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 90 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 38.1 के औसत से 4876 रन बनाए हैं। माही ने 350 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 10773 रन बनाए, जिनका 50.6 का औसत है। वहीं 98 टी-20 खेले, जिसमें 37.6 के हिसाब से 1617 रन बनाए।