Latest News नयी दिल्ली मनोरंजन राष्ट्रीय

Happy Teachers Day: राधिका मदान और निमरत कौर की बनेगी जोड़ी


नई दिल्ली, बड़े परदे पर स्त्री, मिमी और बदलापुर जैसी कई सुपरहिट फिल्में देने वाले प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने टीचर्स डे के मौके पर अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट की है। जहां उनकी कई फिल्मों ने सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन किया है, तो वही उनके मैडॉक प्रोडक्शन में बनी कई फिल्में ऐसी भी हैं, जिन्होंने लोगों को एंटरटेन करने के साथ-साथ उनका नजरिया भी बदला। अब हाल ही में दिनेश विजन के प्रोडक्शन ने अपनी आगामी फिल्म ‘हैप्पी टीचर्स डे’ की घोषणा की है। इस फिल्म में राधिका मदान और निमरत कौर नजर आएंगी।

छोटे से टीजर के साथ मेकर्स ने की ‘हैप्पी टीचर्स डे की घोषणा

मैडॉक फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘हैप्पी टीचर्स डे’ का एक टीजर शेयर किया। इस टीजर में निमरत कौर और राधिका मदान की झलक तो नहीं दिखाई गई है, लेकिन ये मैसेज इस छोटे से टीजर में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है कि ये कहानी टीचर की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती है। अपनी आगामी फिल्म का छोटा सा टीजर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘सभी टीचर्स को टीचर्स डे की शुभकामनाएं’। आज हम आपके लिए ये लेकर आए है। यह फिल्म साल 2023 में बड़े परदे पर रिलीज होगी’ फिल्म की शूटिंग आज शुरू हो चुकी है’।

पहली बार दिखेगी निमरत कौर और राधिका मदान की जोड़ी

राधिका मदान इससे पहले मैडॉक प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आ चुकी हैं। फिल्म में उन्होंने इरफान खान की बेटी का किरदार निभाया था। लेकिन ये पहली बार है जब निमरत कौर और राधिका मदान एक ही फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे। हालांकि अब तक फिल्म में इन दोनों के अपोजिट कौन से एक्टर होंगे, फिल्म की कहानी क्या होगी इस चीज को लेकर प्रोडक्शन हाउस की तरफ से ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।