Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Haryana Election 2024: ‘न घर के न घाट के’, बीजेपी को धोखा देकर इन 3 दिग्गजों ने चुकाई कीमत –


चंडीगढ़। राजनीति में अक्सर कहा जाता है कि जिसने मौका खो दिया, समझो सब कुछ खो दिया। पूर्व सांसद अशोक तंवर, पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह और पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला पर यह बात पूरी तरह से सटीक बैठती है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Vidhan Sabha Election 2024) के नतीजे सामने आ चुके हैं। प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। वहीं विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का साथ छोड़ने वाले अशोक तंवर बृजेंद्र सिंह और रणजीत चौटाला जैसे नेता कहीं के नहीं रहे हैं। चुनावी रण में मतदाताओं ने इन नेताओं को उनके वास्तविक राजनीतिक कद का अहसास करा दिया है।

इन तीनों को भाजपा ने अपनी पलकों पर बैठाया, लेकिन वे भाजपा के सम्मान के लायक स्वयं को नहीं समझ पाए और भाजपा को धोखा देकर उसका साथ छोड़ गए। चुनावी रण में मतदाताओं ने इन तीनों नेताओं को उनके वास्तविक राजनीतिक कद का अहसास करा दिया है।