Latest News नयी दिल्ली

Haryana के स्वास्थ्य मंत्री का सख्त निर्देश, किसी VIP की वजह से न हो कोविड मरीज के इलाज पर असर


  1. चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों में वीआईपी लोगों (VIP) के आने से कोविड-19 मरीजों के इलाज और उन्हें भर्ती करने की प्रक्रिया पर असर न पड़े. उन्होंने कहा कि मरीज और उनका इलाज पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.

जींद के शख्स ने की थी मुख्यमंत्री से शिकायत

ये निर्देश तब दिए गए हैं, जब एक दिन पहले जींद सिविल अस्पताल के एक मरीज के साथ आए एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) का ध्यान इस ओर दिलाया था कि अस्पताल में उनके दौरे के समय अधिकारियों ने सख्त प्रोटोकॉल लागू कर दिए, जिससे मरीजों के रिश्तेदारों को थोड़ी असुविधा हुई.

‘वीआईपी के आने से नहीं होनी चाहिए मरीज को असुविधा’

इसके बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी मरीज या उनके साथ आए व्यक्ति को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. अनिल विज (Anil Vij) ने ट्वीट किया, ‘सभी सीएमओ यह सुनिश्चित करें कि अस्पतालों में वीआईपी लोगों के आने के दौरान कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज और उन्हें भर्ती करने पर कोई असर न पड़े. हमारी पहली प्राथमिकता मरीज और उनका इलाज है.’