Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Haryana : संदीप सिंह पर लगे उत्पीड़न के मामले में सीएम खट्टर ने तोड़ी चुप्पी,


हरियाणा,  हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह और जूनियर महिला कोच के विवाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चुप्पी ने तोड़ी है। उन्होंने इस पूरे विवाद में कहा कि महिला कोच ने खेल मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाए हैं पर वे अब तक दोषी साबित नहीं हुए हैं। लेकिन हमने उन्हें पद से हटा दिया है ताकि छानबीन आसानी से हो सके। हम जांच खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं, उसके बाद जो भी सामने आएगा, उस हिसाब से कार्रवाई करेंगे।

“खेल विभाग से हटाया”

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा सरकार इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है। फिलहाल इसलिए हमने उनसे विभाग वापस ले लिया है। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो कल को लोगों के मन में शंका रहती कि खेल विभाग से नाता होने के कारण निष्पक्ष जांच नहीं हो रही है। हमारा पूरा प्रयास है कि जांच ठीक से हो, जल्द ही पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

“मंत्री पद क्यों नहीं छोड़ा”

जूनियर महिला कोच ने संदीप सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने खेल विभाग तो छोड़ दिया है लेकिन अब तक मंत्री पद क्यों नहीं छोड़ा, नौतिकता के आधार पर तो उन्हें अबतक सभी पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए। साथ ही महिला कोच ने कहा, “खेल विभाग के कुछ अधिकारी और खिलाड़ी अब भी मेरा साथ दे रहे हैं लेकिन संदीप लगातार उन लोगों को धमकी दे रहे हैं।”

जांच कमेटी पर संदेह

महिला कोच ने कहा कि उन्हें हरियाणा पुलिस द्वारा बनाई गई जांच कमेटी पर उसे संदेह है। इसलिए उनकी मांग है कि घटना चंडीगढ़ की है तो वो केवल चंडीगढ़ पुलिस पर ही भरोसा कर सकती हैं। हरियाणा पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था पर वो पेश नहीं हुई क्योंकि उन्हें सिर्फ चंडीगढ़ पुलिस की जांच में शामिल होना है।

कई धाराओं के तहत मामला दर्ज

संदीप सिंह पर उनकी महिला कोच ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक उनपर आईपीसी की धारा 354, 354A, 354B, 342 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। हालांकि, संदीप सिंह ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। साथ ही मंत्री ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।