नई दिल्ली, । हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) लिमिटेड ने सोमवार को घोषणा की कि उसके बोर्ड ने आज हुई बैठक में एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के मर्जर को मंजूरी दे दी है। एचडीएफसी बैंक की स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, ट्रांसफॉर्मेशनल मर्जर के माध्यम से एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी 41 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
एचडीएफसी बैंक ने नियामक फाइलिंग में क्या जानकारी दी?
एचडीएफसी बैंक ने फाइलिंग में कहा कि विलय की योजना भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) तथा भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) सहित विभिन्न नियामक अप्रूवल्स के अधीन है। प्रस्तावित सौदे के तहत एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के बीच शेयर एक्सचेंज रेश्यो 42:25 का होगा यानी एचडीएफसी लिमिटेड के प्रत्येक 25 इक्विटी शेयरों के लिए एचडीएफसी बैंक के 42 इक्विटी शेयर होंगे।