Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

Bihar : क्या मांझी को मिलेगा एक और विभाग? नई मांग के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज


पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार से अपनी पार्टी के लिए एक और मंत्री पद की मांग कर दी। बातों ही बातों में उन्होंने कह दिया कि वे केवल अनुसूचित जाति कल्याण मंत्रालय से संतुष्ट नहीं हैं। हमें तो पुल-पुलिया, सड़क, नदी, तालाब सहित ग्रामीण क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी भी मिलनी चाहिए।

 

कांग्रेस पार्टी अब खत्म हो चुकी है- रामकृपाल

इसपर बिहार में राजनीति तेज हो गई है। भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पहले कांग्रेस पर हमला बोला, फिर जीतन राम मांझी के विषय पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब खत्म हो चुकी है। उस नाव की सवारी कौन करेगा जो पहले ही डूब चुकी है?

उन्होंने कहा कि बिहार में पहले से ही कांग्रेस का अस्तित्व खत्म है, अब और भी समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ये लोग डर के मारे इधर-उधर भटक रहे हैं।

एनडीए सरकार के पास बहुमत है-  रामकृपाल

एनडीए सरकार के पास बहुमत है और हम फ्लोर टेस्ट के दौरान इसे साबित कर देंगे। वहीं, मांझी पर पूछे गए सवाल पर रामकृपाल ने कहा कि वह बहुत बड़े नेता हैं, वे पूरी मजबूती से एनडीए के साथ हैं।

गौरतलब है कि मांझी ने एनडीए से दो विभागों की मांग की थी, जिसे पूरा कर दिया गया था। इसके बाद, अब उन्होंने फिर नए विभाग की मांग कर दी है। अब देखने वाली बात यह है कि एनडीए में उनकी मांग को माना जाता है या नहीं।