नई दिल्ली। हाई बॉक्स मोबाइल एप के जरिये खरीददारी करने पर ज्यादा रिटर्न देने का वादा कर 30 हजार से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले की जांच कर रही स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशंस (आइएफएसओ) द्वारा भेजे गए नोटिस का दो को छोड़कर किसी ने भी अब तक जवाब नहीं दिया है।
हाई बॉक्स मोबाइल एप के जरिये निवेश पर ज्यादा रिटर्न देने का वादा कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले अभिनेत्री Rhea Chakraborty और यूट्यूबर Elvish Yadhav समेत आठ लोगों पर दिल्ली पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस दोबारा अभिनेत्री रिया समेत आठ लोगों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजेगी।
क्या है हाई बॉक्स मामला?
हाई बॉक्स में पैसा निवेश कर जल्द अधिक से अधिक पैसा कमाने के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) समेत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स व यूट्यूबर्स एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान, लक्ष्य चौधरी, पुरव झा ने निवेश करने के लिए एप का प्रचार किया था।