News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Himachal : मंडी-कुल्लू और शिमला में बादल फटने से तबाही 50 से अधिक लापता रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


शिमला। हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर सामने आया है। कुल्लू, मंडी और शिमला में तीन जगहों पर बादल फटा है। जिसमें 52 लोग लापता हो गए हैं। 3 लोगों की मौत भी हो गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत बचाव कार्य बहुत तेजी से चल रही है।

बादल फटने की घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सचिवालय में एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हिमाचल को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

1 Aug 20241:14:31 PM

पानी के बहाव में मकान क्षतिग्रस्त

विधानसभा द्रंग के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी में भारी बारिश होने से जाजर खड्ड का जलस्तर बढ़ने के कारण दो भाइयों दयाल व रमेश कुमार पुत्र स्वर्गीय शेष राम VPO देवरी तहसील सदर जिला मंडी का दो मंजिला मकान पानी के बहाव में आने के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जानी कोई भी नुकसान नहीं हुआ है।

1 Aug 20241:06:44 PM

एनडीआरएफ की 14 टीमें मौजूद

एनडीआरएफ के डीआइजी मोहसिन शाहेदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में फिलहाल एनडीआरएफ की 14 टीमें मौजूद हैं। कुल्लू, मंडी और शिमला में कुल 6 घटनाएं हुई हैं। जिनमें से 3 बादल फटने और 1 अचानक बाढ़ की घटना सामने आई है। कुल 3 लोगों की मौत हो गई है और 52 लोग अभी भी लापता हैं।

1 Aug 202412:58:14 PM

खराब मौसम के चलते समेज नहीं पहुंच सके सीएम सुक्खू

डीसी और एसपी शिमला समेज पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी समेज के लिए रवाना हुए थे। लेकिन खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया। सीएम सुक्खू अन्नाडेल से सचिवालय लौट गए।