News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Himachal Election 2022: चुनाव प्रचार में योगी आदित्यनाथ की भारी डिमांड, दूसरे स्थान पर स्मृति ईरानी


मंडी/शिमला, l Himachal Pradesh Assembly Election 2022, हिमाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा के हर प्रत्याशी को प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही चाहिए। सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के मंडलों ने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से उनके क्षेत्रों में योगी की जनसभा करवाने की मांग की है। प्रदेश भाजपा की ओर से उनका पांच दिन का समय मांगा गया था, लेकिन पहले एक ही दिन का मिला था। अब इसे बढ़ाकर तीन दिन तक किया गया है। इनकी रैलियों का सिलसिला दो नवंबर से परमाणु से शुरू किया जा सकता है । इसके साथ ही नालागढ़ व करसोग में चुनावी रैली कर सकते हैं।

2017 में भी आए थे प्रचार करने

योगी पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। 18 विधानसभा क्षेत्रों में उनके कार्यक्रम तय हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से योगी की मांग है। हालांकि योगी 2017 के विधानसभा में प्रचार करने थे। जोगेंद्रनगर सहित कई हलकों जनसभा की थी। तब उन्हें उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बने हुए कुछ माह हुए थे। योगी ने अपने पिछले पांच साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में जिस अंदाज से गुंडाराज समाप्त किया है उससे हर व्यक्ति उनका कायल हो चुका है।

jagran

हिंदुत्व का चेहरा हैं योगी

युवा व वरिष्ठजन उन्हें देखने व सुनने को लालायित दिख रहे हैं। योगी हिंदुत्व का चेहरा बन चुके हैं। स्टार प्रचारकों में दूसरे स्थान पर के मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हैं। उनके भी 12 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम तय हो चुके हैं। अपने ओजस्वी भाषण से स्मृति ईरानी लोगों पर अच्छा प्रभाव छोड़ती आई हैं। पिछले चुनाव में भी उन्होंने द्रंग, सराज सहित प्रदेश के कई हलकों में जनसभा की थी। अन्य मंडलों से उनके कार्यक्रम करवाने की मांग लगातार  आ रही है। गृह मंत्री अमित शाह छह स्थानों पर रैली करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के छह-छह कार्यक्रम तय हो चुके हैं। पार्टी का प्रदेश नेतृत्व भी मोदी, शाह के अलावा योगी व स्मृति ईरानी की ज्यादा से ज्यादा जनसभाएं करवाने का पक्षधर दिख रहा है।