News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Hyderabad: पीएम मोदी बोले- देश की आकांक्षाओं को पूरा करने में जुटी भाजपा,


हैदराबाद, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रविवार को हैदराबाद में भाजपा की विजय संकल्‍प सभा को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि आज भाजपा देश की आकांक्षाओं को पूरा करने में जुटी हुई है। यह हमारी पहली प्राथमिकताओं में शुमार है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्‍वास ही हमारा मंत्र है जिसके साथ भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ रही है। देश के साथ ही तेलंगाना का भी विकास भाजपा की प्राथमिकता है।

पीएम मोदी ने कहा- आज ऐसा लग रहा है कि जैसे पूरे तेलंगाना के स्नेह यहां इस मैदान में ही सिमट आया है। तेलंगाना के अलग अलग जिलों से आप यहां इतनी बड़ी संख्या में आये हैं। आपके इस स्नेह के लिए, इस आशीर्वाद के लिए मैं आपका अभिनन्दन करता हूं, तेलंगाना की धरती का वंदन करता हूं। जिस तरह हैदराबाद शहर हर टैलेंट की उम्मीदों को नई उड़ान देता है। वैसे ही भाजपा भी देश की आशाओं-अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत कर रही हैं।

पीएम मोदी ने कहा- तेलंगाना के लोग, पूरी दुनिया में कड़ी मेहनत और देश के विकास के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं। तेलंगाना में कला, कौशल, कर्मठता भरपूर है। तेलंगाना, प्राचीनता और पराक्रम की पुण्य स्थली है। साल 2019 के चुनावों में तेलंगाना के लोगों ने भाजपा के पक्ष में भारी समर्थन दिया। भाजपा ने जितना समर्थन तेलंगाना में हासिल किया उसमें निरंतर बढ़ोतरी देखी जा रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) ने भी हैदराबाद में पार्टी की विजय संकल्प सभा को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि जब तेलंगाना राज्य का आंदोलन चलता था तब के. चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao, KCR ) कहते थे कि हम हैदराबाद विमोचन दिन मनाएंगे। बताइए भाग्यनगर वालों हैदराबाद विमोचन दिन केसीआर ने मनाया है क्या..? शाह ने कहा- केसीआर हैदराबाद विमोचन दिवस इसलिए नहीं मनाते क्योंकि उनको ओवैसी ( Asaduddin Owaisi ) से डर लगता है।

वहीं भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आने वाले वक्‍त में तेलंगाना से केसीआर का जाना तय है। आज तेलंगाना के लोग केसीआर की सरकार से त्रस्‍त हैं। तेलंगाना की जनता ने तय कर लिया है कि केसीआर को घर बैठाना है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना है। आज भाग्यनगर में जिस तरीके से अपार जनसमूह अपने प्रिय नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी को सुनने के लिए आतुर है, ये मुझे इस बात के लिए आश्वस्त करता है कि आने वाले समय में तेलंगाना से केसीआर का जाना तय है और भाजपा का आना निश्चित है।

इससे पहले अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों को बिखरा हुआ बताया। उन्‍होंने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि प्रमुख विपक्षी पार्टी ( Congress ) में लोकतंत्र स्थापित करने के लिए उसके ही सदस्य लड़ रहे है लेकिन गांधी परिवार इससे भयभीत है। वह डर के कारण अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं कर रहा है। शाह ने यह भी कहा कि अगले 30 से 40 साल भाजपा के होंगे और भारत ‘विश्वगुरू’ बनेगा।

हैदराबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Union Home Minister ) ने कहा कि आज मैं भाग्यनगर हैदराबाद में खड़ा हूं। पूरा देश जानता है कि अगर सरदार पटेल ना होते तो आज हैदराबाद भारत का हिस्सा न होता। इस रैली को विजय संकल्प सभा नाम दिया गया है। इसमें यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के आला नेता मौजूद हैं।