नवादा।जनसभा में उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि एक समय था जब बिहार में जंगलराज हुआ करता था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं सुशील मोदी के अथक प्रयासों ने जंगलराज का खात्मा कर दिया। एक सुरक्षित वातावरण बनाया। अब बिहार फिर जंगल राज नहीं चाहिए। बिहार की जनता के पास अब मोदी की गारंटी है।
पीएम मोदी ने कहा कि देश के 12 करोड़ घरों में बने शौचालय महिलाओं के सम्मान की गारंटी हैं। बिहार में उज्जवला योजना के तहत दिए गए लगभग 1.25 करोड़ गैस कनेक्शन धुएं से आजादी की गारंटी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए गए 37 लाख आवास महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा की गारंटी हैं। बिहार के 8.5 करोड़ लोगों को मिल रहा मुफ्त राशन इस बात की गारंटी हैं कि कोई भूख नहीं सोएगा।
मोदी की नई गारंटियां आने वाली हैं
उन्होंने कहा कि तीसरे कार्यकाल में मोदी की नई गारंटियां आने वाली हैं। उसमें गांव की तीन करोड़ बेटियों को लखपति दीदी बनाना और गांव की बेटियों को ड्रोन पायलट बनाना सम्मिलित हैं। भाजपा सरकार ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आरंभ की है, ताकि माध्यम वर्ग को बिजली बिल से राहत मिल सके।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी’। अनुच्छेद-370 को समाप्त करने की गारंटी को पूरा करके दिखाया।
370 को बिहार से जोड़कर विपक्ष पर किया अटैक
प्रधानमंत्री ने खरगे के भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन का कहना है कि किसी दूसरे राज्य में जाकर भाजपा वाले अनुच्छेद-370 की बात क्यों करते हैं। जम्मू-कश्मीर देश का महत्वपूर्ण अंग है, और बिहार के अनेक नौजवानों ने कश्मीर और मातृभूमि के लिए सबसे बड़ा बलिदान दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का इरादा भारत के टुकड़े-टुकड़े करना है। उन्होंने जनता से पूछा, ऐसी भाषा बोलने वाले एवं बलिदानियों का अपमान करने वालों को माफ किया जा सकता है?
विपक्षी एकता पर ली चुटकी
मोदी ने आइएनडीआइए पर प्रहार करते हुए कहा विपक्ष के पास न विजन है न विश्वसनीयता। वे दिल्ली में एक साथ खड़े तो होते हैं, लेकिन वास्तविकता में अलग राज्यों में एक-दूसरे पर अपशब्द का उपयोग करते हैं। बिहार में आइएनडीआइ अपने उम्मीदवार का भी चयन नहीं कर पा रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि सत्ता के स्वार्थ और मजबूरी के चलते साथ आए लोग हैं। भ्रष्टाचारियों और देश विरोधी नफरती ताकतों का ठिकाना है। यह लोग सनातन धर्म को समाप्त करने और भारत का फिर से विभाजन करने की बात करते हैं। दो दिन पहले कांग्रेस ने जो घोषणापत्र जारी किया है उसमें भी तुष्टीकरण की छाप स्पष्ट दिखाई पड़ती है।
आंख दिखाने वाले आटा को तरस रहे
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी थी, जिससे तीन तलाक जैसी महिला विरोधी कुप्रथा खत्म हो गई, आज भारत के दुश्मन अनाज के लिए भी तरस रहे हैं।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने प्रभु श्रीराम के मंदिर का निर्माण रोकने के लिए बहुत साल तक प्रयास किया, मगर मोदी की गारंटी के कारण आज अयोध्या में राम मंदिर का शिखर आसमान में छू रहा है।
रामंदिर के मुद्दे पर विपक्ष पर किया प्रहार
पीएम मोदी ने कहा कि प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर देशवासियों के चंदा से बना है, लेकिन विपक्ष की पार्टियों ने राम मंदिर में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का भी अपमान किया, इनके अंदर प्रभु श्री राम के लिए इतना जहरभरा है की विपक्ष के कुछ नेता शामिल हुए तो उनको छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जनता जानती है कि मोदी की गारंटी चलती रही तो इंडी गठबंधन के वोट बैंक की दुकान ही बंद जाएगी। इसलिए यह लोग मोदी की गारंटी का विरोध कर रहे है।
बाबा साहेब का नाम ले विपक्ष पर कसा तंज
तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन बाबा साहेब आंबेडकर की बात करते है, लेकिन इतने वर्ष शासन किया, मगर जम्मू-कश्मीर में बाबा साहेब आंबेडकर का संविधान लागू नहीं होने दिया।
सभा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा से संतोष सुमन, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, विजय चौधरी एवं अशोक सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।