IAF Agniveer Registration 2022: अग्निवीरवायु के लिए इन स्टेप और लिंक से करें अप्लाई
एयर फोर्स अग्निवीरवायु रजिस्ट्रेशन 2022 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, careerindianairforce.cdac.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर ही एक्टिव किए गए सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर उम्मीदवारों को मांगे गये विवरणों को भरकर पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना आइएएफ अग्निवीरवायु रजिस्ट्रेशन 2022 कंपलीट कर सकेंगे। सबमिट किए गए आइएएफ अग्निवीरवायु अप्लीकेशन 2022 का प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को डाउनलोड करके सेव कर लेनी चाहिए।
IAF Agniveer Registration 2022: पंजीकरण से पहले जानें योग्यता
आइएएफ अग्निवीरवायु रजिस्ट्रेशन 2022 करने से पहले उम्मीदवारों को निर्धारित योग्यता मानदंड जान लेने चाहिए। इच्छुक उम्मीदवारों को कक्षा 10 (मैट्रिक / सेकेंड्री / हाई स्कूल / SSLC) की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ-साथ 10+2 की परीक्षा मैथ, फिजिक्स और अंग्रेजी विषयों में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए। विभिन्न निर्धारित ट्रेड में तीन वर्षीय डिप्लोमा या दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार जन्म 29 दिसंबर 1999 से पहले और 29 जून 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। इनके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को शारीरिक मानदंडों को भी पूरा करना होगा, जिसे उम्मीदवार आइएएफ अग्निवीरवायु नोटिफिकेशन 2022 में देख सकते हैं।
IAF Agniveervayu Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियां
- फेज 1 अग्निवीरवायु अधिसूचना जारी होने की तिथि – 20 जून 2022
- फेज 1 अग्निवीरवायु रजिस्ट्रेशन की तिथियां – 20 जून – 5 जुलाई 2022
- STAR एग्जाम (ऑनलाइन) की तिथियां – 24 -31 जुलाई 2022
- फेज 2 के लिए कॉल लेटर जारी होने की तिथि – 10 अगस्त 2022
- फेज 2 STAR एग्जाम (ऑनलाइन) की तिथियां – 21-28 अगस्त 2022
- फेज 2 मेडिकल की तिथियां – 29 अगस्त – 8 नवंबर 2022
- प्रोविजिनल सेलेक्ट लिस्ट – 1 दिसंबर 2022
- इनरोलमेंट लिस्ट एवं कॉल लेटर – 11 दिसंबर 2022
- इनरोलमेंट अवधि – 22 से 29 दिसंबर 2022
- कोर्स शुरू होने की तिथि – 30 दिसंबर 2022