रांची, राज्य ब्यूरो। IAS Pooja Singhal Arrested भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों में घिरीं झारखंड की आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय ने आज गिरफ्तार कर लिया है। दो दिनों की कड़ी पूछताछ के बाद ईडी ने बुधवार को पूजा सिंघल के खिलाफ मनरेगा घोटाले के मामले में कड़ी कार्रवाई की। ईडी टीम ने गिरफ्तार आइएएस पूजा सिंघल को जज के आवासीय कोर्ट में पेश किया। आइएएस पूजा सिंघल को ईडी टीम ने कोर्ट के आवासीय परिसर में पेश किया है। इससे पहले ईडी ने उनपर भ्रष्टाचार के कई गंभीर मामलों में लगातार दो दिनों तक कड़ी पूछताछ की। इधर भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की करीबी आइएएस पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद अब ईडी की जांच हेमंत सोरेन तक पहुंचेगी। इस मामले में जल्द की और बड़े खुलासे होंगे। राज्य सरकार ने पूजा सिंघल की गिरफ्तारी की पुष्टि के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया है। कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
