आवेदन हेतु डायरेक्ट लिंक
बता दें कि IBPS ने देश भर के 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में RRB ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर के कुल 8106 पदों के लिए विज्ञापन 6 जून को जारी किया था और आवेदन प्रक्रिया 7 जून से शुरू हुई थी। हालांकि, पदों की संख्या बाद में बढ़ाकर 8285 कर दी गई।
IBPS RRB Application 2022: कौन कर सकता है आवेदन?
IBPS RRB भर्ती अधिसूचना 2022 के अनुसार ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज), ऑफिसर स्केल 1 और ऑफिसर स्केल 2 के पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 1 जून 2022 को ऑफिस असिस्टेंट के लिए 18 से 28 वर्ष, ऑफिसर स्केल 1 के लिए अधिकतम 30 वर्ष और ऑफिसर स्केल 2 के लिए अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, ऑफिसर स्केल 3 पदों के लिए उम्मीदवारों को पदों से सम्बन्धित विभाग में यूजी/फीजी उत्तीर्ण होना चाहिए और आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।