Latest News करियर राष्ट्रीय

ICAI CA Inter Result 2022 Date: आईसीएआई सीए इंटर रिजल्ट पर बड़ी अपडेट,


नई दिल्ली, । ICAI CA Inter Result 2022 Date: आईसीएआई सीए इंटर रिजल्ट पर बड़ी अपडेट है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, (Institute of Chartered Accountants of India, ICAI) की ओर से आयोजित होने वाली सीए इंटर रिजल्ट 2022 (ICAI CA Inter Result 2022) जल्द का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना यह है कि नतीजे जल्द जारी किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीए दिसंबर के परिणाम 20 फरवरी, 2022 तक या फिर 25 फरवरी, 2022 तक जारी होने की संभावना है। वहीं अगर रिजल्ट टाइम की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन तिथियों में शाम 4 बजे तक रिलीज हो सकता है।

उम्मीदवार, ध्यान दें कि परिणाम के जारी होने के बाद नतीजों की घोषणा icai.org, caresults.icai.org पर की जाएगी। ऐसे में उम्मीदवार पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। हालांकि अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

 

 

उम्मीदवारों ध्यान दें कि यह तारीखें पिछले रुझानों के विश्लेषण के अनुसार यहां शेयर किया गया है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट की सही तारीख की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। बता दें कि आईसीएआई सीए इंटर रिजल्ट 2022 की तारीख संस्थान द्वारा आधिकारिक तौर पर घोषित किए जाने की उम्मीद है। वहीं पिछले साल के रिकॉर्ड बताते हैं कि संस्थान आमतौर पर परिणाम की तारीख और समय पहले से घोषित करता है और उसके बाद ही उसके लिए सीधा लिंक जारी करता है। सीए इंटर परिणाम 2022 पुराने पाठ्यक्रम और नए पाठ्यक्रम दोनों उम्मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा। वहीं इस परीक्षा और परिणाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।