Latest News खेल

ICC Rankings: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की नंबर एक टी20 रैंकिंग गई, इस खिलाड़ी ने जमाया कब्जा


नई दिल्ली, । इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल हर बुधवार को टीम और खिलाड़ी की रैंकिंग जारी करती है। इस बार की जारी ताजा रैंकिंग में टी20 बल्लेबाजी में बड़ा बदालव देखने को मिला है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम जो लंबे समय से नंबर एक की कुर्सी पर काबिज थे उनको एशिया कप में खराब प्रदर्शन का खामियाजा उठाना पड़ा है। टॉप 10 रैंकिंग में शामिल एक मात्र बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को एक पायदान का नुकसान हुआ है।

पाकिस्तान के रिजवान ने एशिया कप में धमाकेदार खेल दिखाते हुए अब तक दो अर्धशतक जमाया है। टूर्नामेंट के तीन मैच में उनके नाम 96 की औसत से कुल 192 रन हैं। इसमें से भारत और हांगकांग के खिलाफ खेली गई उनकी अर्धशतकीय पारी अहम रही। भारत के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में रिजवान ने 43 जबकि सुपर फोर में 71 रन की पारी खेली थी।

आइसीसी की ताजा जारी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान जो एशिया कप में जमकर रन बरसा रहे हैं उन्होंने बाजी मारी है। अपने टीम के कप्तान बाबर को पीछे छोड़ते हुए वह अब टी20 के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। अब बाबर दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के एडन मारक्रम है जबकि भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के डाविड मलान है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच छठे नंबर हैं तो वहीं सातवां स्थान न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे को हासिल है। श्रीलंका के ओपनर पथुम निशंका को एशिया का में खेली शानदार पारियों के दम पर आठवां स्थान हासिल किया है जबकि यूएई के मोहम्मद वसीम 9वें नंबर पर हैं। साउथ अफ्रीका के रिजा हेनड्रीक्स 10वें नंबर पर हैं।