Latest News खेल

ICC T20 Rankings में विराट कोहली ने मारी छलांग, केएल राहुल खिसके


नई दिल्ली, । ICC T20 Rankings: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीन मुकाबले के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। ताजा रैंकिंग के मुताबिक, विराट कोहली को फायदा हुआ, जबकि केएल राहुल को नुकसान झेलना पड़ा है। उधर, इंग्लिश बैट्समैन जोस बटलर ने भी टॉप 20 में जगह बनाकर आइसीसी टी20 रैंकिंग में शानदार वापसी की है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली अब आइसीसी टी20 रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि केएल राहुल तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। कप्तान विराट कोहली ने लगातार दो अर्धशतक इंग्लैंड के खिलाफ जड़े हैं। इस तरह वे छठे से पांचवें स्थान पर पहुंचे हैं, जबकि केएल राहुल लगातार तीन मैचों में फ्लॉप रहे हैं और एकमात्र रन बना पाए हैं। ऐसे में उनकी रैंकिंग में भारी गिरावट देखने को मिली है। इस समय डेविड मलान नंबर वन बल्लेबाज हैं।