नई दिल्ली, । एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भले ही इंग्लैंड को रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन दोनों ही पारियों में जो रूट का बल्ला जमकर बोला। रूट को पहले टेस्ट में शतकीय पारी खेलने का इनाम अब आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भी मिला है। रूट टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मार्नस लाबुशेन की बादशाहत को खत्म कर दिया है।
रूट ने खत्म की लाबुशेन की बादशाहत
आईसीसी की जारी ताजा रैंकिंग में जो रूट ने मार्नस लाबुशेन से टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज का ताज छीन लिया है। जो रूट का प्रदर्शन एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में जोरदार रहा। उन्होंने पहली पारी में 118 रन की नाबाद पारी खेली, तो दूसरी इनिंग में इंग्लिश बैटर ने 46 रन का योगदान दिया। रूट ने ताजा रैंकिंग में पांच पायदान की छलांग लगाई है।
तीसरे नंबर पर खिसके लाबुशेन
मार्नस लाबुशेन को डब्ल्यूटीसी फाइनल और फिर एशेज सीरीज में लगातार फ्लॉप शो का खामियाजा भुगतना पड़ा है। लाबुशेन पहले टेस्ट की दोनों ही पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। पहली इनिंग में लाबुशेन अपना खाता तक भी नहीं खोल सके, तो दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 13 रन निकले। लाबुशेन आईसीसी की ताजा रैंकिंग में अब तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। टेस्ट में दुनिया के दूसरे बेस्ट बल्लेबाज अब केन विलियमसन बन गए हैं।
स्मिथ-हेड को भी हुआ नुकसान
सिर्फ मार्नस लाबुशेन ही नहीं, बल्कि स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है। स्मिथ को चार पायदान का नुकसान पहुंचा है और अब वह छठे नंबर पर खिसक गए हैं। वहीं, ट्रेविस हेड तीसरे नंबर से खिसक कर चौथी पोजीशन पर आ गए हैं। स्मिथ और हेड का प्रदर्शन भी एजबेस्टन टेस्ट में बल्ले से निराशानजनक रहा था।