Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

लेबनान के रॉकेट हमलों का इजराइल ने दिया करारा जवाब,


  • इजराइल ने बृहस्पतिवार को लेबनान पर दुर्लभ हवाई हमले शुरू करके इस सप्ताह रॉकेट हमलों के जवाब में अपनी प्रतिक्रिया तेज कर दी।

सेना ने एक बयान में बताया कि जेट विमानों ने उन स्थलों पर हमले किये, जहां से पिछले दिन रॉकेट दागे गए थे, साथ ही विमानों ने एक अतिरिक्त लक्ष्य को भी निशाना बनाया जिसका इस्तेमाल अतीत में इजराइल पर हमला करने के लिए किया गया था। आईडीएफ ने गोलाबारी के लिए लेबनान को जिम्मेदार ठहराया और ”इजराइल के नागरिकों और इजराइल की संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने के आगे के प्रयासों के खिलाफ चेतावनी दी।”

रात के समय किये गए हवाई हमलों को राजनीतिक रूप से संवेदनशील समय में तनाव बढ़ाने वाले कदम के तौर पर देखा जा रहा है। इजराइल का नया आठ-दलीय सत्ताधारी गठबंधन एक नाजुक संघर्षविराम के तहत शांति बनाए रखने की कोशिश कर रहा है, जिसने मई में गाजा में हमास के साथ 11 दिवसीय युद्ध को समाप्त किया था। लेबनान से इस सप्ताह रॉकेट हमले की कई घटनाएं हुई हैं जो इजराइल की उत्तरी सीमा पर केंद्रित थी। अमेरिका ने इजराइल पर हमलों की निंदा की है।