Latest News राजस्थान

राजस्थान सरकार पर्यटकों को सीमाओं की सुंदरता दिखाने की बनाएगी योजना


पंजाब से प्रेरणा लेते हुए, राजस्थान पर्यटन जल्द ही सीमा पर्यटन इसके खूबसूरत खिंचाव को पर्यटकों के लिए उसी तर्ज पर बढ़ावा देगा, जैसा कि पंजाब ने वाघा सीमा पर किया है, जहां साल भर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। राजस्थान पर्यटन के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कहा है कि महामारी के बाद की अवधि के दौरान, राज्य नए गंतव्यों को तैयार करना चाहता है।उन्होंने कहा कि राजस्थान की सीमाओं की सुंदरता का अनुभव करना पर्यटकों के लिए एक नया अनुभव होगा।

जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर श्रीगंगानगर में सीमा पर अधिक पर्यटक आते हैं।

जैसलमेर जिले में राजस्थान में रेगिस्तानी इलाके का सबसे बड़ा क्षेत्र है। जैसलमेर जिला मुख्यालय से 125 किमी पश्चिम में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनोट में तनोट राय का मंदिर भारतीय पर्यटकों भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण है। इस मंदिर का रखरखाव बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के स्थानीय दल द्वारा किया गया है जो पूजा भक्ति समारोह करता है। वरिष्ठ पर्यटन अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि बहुचर्चित बॉलीवुड फिल्म बॉर्डर ने आस्था के इस स्थान को भी चित्रित किया गया है।