Latest News खेल

ICC Test Rankings: रैंकिंग में विराट कोहली को भारी नुकसान, बुमराह की टॉप 10 में वापसी


ICC Test Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में गोल्डन डक का असर विराट कोहली के आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पड़ा है. विराट कोहली (Virat kohli) पांचवें स्थान पर खिसक गये हैं. पहले कोहली चौथे स्थान पर थे. अब इस स्थान पर भारत के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में शानदार शतक जमाने वाले जो रूट ने ले लिया है.

इधर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को शानदार प्रदर्शन का लाभ रैंकिंग में मिला है और उनकी टॉप 10 में वापसी हो गयी है. बुमराह गेंदबाजों की सूची में 9वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

टेस्ट रैंकिंग में टॉप में तीन भारतीय बल्लेबाज

टेस्ट रैंकिंग में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. विराट कोहली 5वें स्थान पर पहुंच गये हैं. जबकि रोहित शर्मा 6ठे और ऋषभ पंत 7वें स्थान पर अब भी बने हुए हैं. टेस्ट में अब भी न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टॉप पर बने हुए हैं.

सितंबर 2019 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग पर पहुंचने वाले बुमराह ने नॉटिंघम टेस्ट मैच में 110 रन देकर नौ विकेट लिये थे. इससे वह 10 पायदान चढ़कर गेंदबाजों की सूची में नौवें स्थान पर पहुंच गये हैं. कोहली पहले टेस्ट मैच की एकमात्र पारी में खाता भी नहीं खोल पाये थे जिससे वह बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गये.